हरिद्वार – हरिद्वार ग्रामीण से बीजपी विधायक स्वामी यतीश्वरानंद का जन्मदिन सादगी के साथ मनाया गया। यतीश्वरानंद के समर्थकों ने इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों के साथ जन्मदिन पर केक काटा और फल तथा मिठाईयां भी वितरित की। समर्थकों ने यतीश्वरानंद के दीर्घायु की कामना की। विधायक प्रतिनिधि शीशपाल पोखरियाल ने कहा कि विधायक स्वामी यतीश्वरानंद लगातार क्षेत्र में विकास कार्य करवा रहे है। विधानसभा की जनता की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहते हैं। इसलिए उनके जन्मदिन के मौके पर ईश्वर से वो उनकी दीर्घायु की कामना करते है।
विधायक प्रतिनिधि शीशपाल पोखरियाल, इरशाद चोपड़ा, रवि त्यागी, लक्ष्मण सैनी, संजय सैनी, मंडल मंत्री अमरीक सिंह, अनुज कालूदा, कल्लू प्रधान, जितेंद्र पोखरियाल, बलविंदर सिंह, सज्जन सिंह गुसाईं, हरि सिंह रावत, अहसान अहमद, मुख्तार अहमद और मुख्तार चोपड़ा समेत कई बीजपी कार्यकर्ता और किसान भी मौजूद रहे।
