हरिद्वार हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड के पास ट्रांसफॉर्मर पर आकाशीय बिजली गिरी, बिजली गिरने से हर की पौड़ी की दीवार ध्वस्त हो गई है, जिस ट्रांसफॉर्मर के ऊपर बिजली गिरी है उसके परखच्चे उड़ गए हैं, हालांकि गनीमत यह रही कि इस पूरी घटना में किसी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि देर रात ये हादसा हुआ है। सुबह जैसे ही सूचना मिली गंगा सभा के पदाधिकारी समेत आस पास के लोग वहां पहुंच गए।