हरिद्वार- हरियाणा के वल्लभ गढ़ में हुए निकिता हत्याकांड के बाद देश मे लव जिहाद को लेकर बड़ी बहस छिड़ी हुई है। हरिद्वार में भी हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने की माँग की है। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने इस माँग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से लव जिहाद को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की माँग की गई। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड में भी पहाड़ से लेकर मैदान तक लव जिहाद बड़ी तेजी से फैल रहा है। एक समुदाय विशेष द्वारा हिन्दू धर्म की युवतियों व महिलाओं को योजनाबद्ध तरीके से बहला फुसलाकर उनका धर्मांतरण किया जा रहा है। उन्हें प्रेमजाल में फंसाकर उनसे शादी करके छोड़ दिया जाता है। लव जिहाद का शिकार होने के बाद महिलाएं पहले परिवार और बाद में सामाजिक बहिष्कार के डर से अपनी आवाज नही उठा पाती। उत्तराखंड में इस तरह के कई मामले सामने आ चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से माँग की है कि लव जिहाद को लेकर वर्तमान कानून प्रावधान नाकाफी है, इसलिए लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाए ताकि उत्तराखंड में हिन्दू धर्म की युवतियों व महिलाओं के मानसिक उत्पीड़न को रोका सके। ज्ञापन सौंपने वालो में हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष मनीष चौहान, प्रदेश संपर्क प्रमुख नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष अनुज चौधरी व जिला उपाध्यक्ष राजीव सैनी व बिजेन्द्र मौजूद रहे।