हरिद्वार – लक्सर-रुड़की रोड के निर्माण की माँग को लेकर काँग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कोतवाली तिराहे से लेकर रुड़की तिराहे तक कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने मार्च भी निकाला। इस दौरान कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि कांग्रेस सेवादल पिछले 8 महीने से लगातार डबल इंजन की सरकार को जगाने का काम कर रही है लेकिन इनके कानो पर जूं तक नही रेंगी। मंत्री बनने के बाद यहाँ के सांसद लक्सर को भूल चुके हैं, एक बार भी उन्होंने लक्सर-रुड़की रोड के निर्माण का कोई आश्वासन नहीं दिया है। रस्तोगी ने ये भी कहा कि आज राज्य के शहीदों का दिन है, सब के स्वाभिमान का दिन है, लेकिन कांग्रेस सेवा दल ने अर्धनग्न प्रदर्शन करके सरकार को जगाना पड़ रहा है ताकि उनका ध्यान रुड़की रोड की ओर पड़ सके।
29 दिसंबर को कांग्रेस सेवा दल रुड़की तिराहे पर राष्ट्रीय ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन करेगा, जिसमें बड़े आंदोलन की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव बालेश्वर सिंह, कांग्रेस सेवा दल के अतिरिक्त जिला अध्यक्ष छबीला सिंह, कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष रीना गुप्ता, कांग्रेस सेवा दल के जिला प्रभारी लोकेश कुमार, कांग्रेस सेवा दल के लक्सर और हरिद्वार ग्रामीण के प्रभारी राजेंद्र धीमान, डॉ0 इरशाद ,सतपाल सैनी ,शौकीन अली, प्रशांत कुमार, बबली रानी ,मुस्तकीम , आकिल हसन , भीमसेन, फिरोज सिद्दीकी प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, शाहनवाज, अनुराग कश्यप ,अभिषेक दास, मोहन सैनी, सतपाल सैनी ,अंकित चौधरी, जिला महामंत्री सोनू पालीवाल, यंग बिर्गेड के जिला महामंत्री तुषार खटीक , गुलजार अहमद, सनी सिंह ,हर्ष कुमार, महन्त सोम गिरी, महन्त वेदपाल गिरी, बाबू राम गुर्जर, अजय नामदेव,डॉ0 जमा, बसंत प्रजापति, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।
