लक्सर (हरिद्वार) – सालों के लंबे इंतजार के बाद आख़िरकार लक्सर रुड़की रोड के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। शुक्रवार शाम को इस रोड के शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान डॉ निशंक ने लक्सर-रुड़की रोड के साथ ही लक्सर से सराय, लक्सर से बालावाली समेत 131 करोड़ रुपये की कई योजनाओं का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में लक्सर से बीजपी विधायक संजय गुप्ता, खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर और लक्सर चेयरमैन अमरीश गर्ग समेत बड़ी संख्या में बीजपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान डॉ निशंक ने बताया कि लक्सर रुड़की मार्ग काफी दिनों से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ था लेकिन इसके साथ ही अब लक्सर से सराय, बालावाली और आमखेड़ी पुल का निर्माण शुरू हो गया है। हरिद्वार में केंद्रीय सड़क निधि से टोटल 507 करोड़ रुपये से सड़कों के निर्माण कार्य चल रहे है। वही उन्होंने ये भी बताया कि हरिद्वार में 2000 करोड़ रुपये के बजट से रिंग रोड का निर्माण भी होने जा रहा है। आने वाले दिनों में जल्द ही इन सड़कों का निर्माण हो जाने के बाद हरिद्वार दिल्ली और मुम्बई को भी मात देगा।
वही उन्होंने ये भी कहा कि हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज, अंडरग्राउंड बिजली की तारे, गैस पाइप लाइन, आवास, सड़क, शौचालय और किसान सम्मान निधि से लेकर जितनी भी योजनायें चल रही है उन पर वो एक घंटे तक भी बोल सकते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश पूरे विश्व मे एक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है।
