हरिद्वार – उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया। कई मंदिरों के दर्शन के बाद मदन कौशिक हरिद्वार के निरंजनी अखाड़े पहुंचे जहां उन्होंने संतों का आशीर्वाद भी लिया। निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्रपुरी महाराज ने उनके जन्मदिन अवसर पर केक भी काटा और शुभकामनाएं दी। इस दौरान मदन कौशिक ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ मेला होने के चलते उन्हें सभी साधु संतों का आशीर्वाद अपने जन्मदिन के अवसर पर मिल रहा है। मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार के विकास के लिए उनकी सरकार लगातार काम कर रही है। चाहे हरिद्वार में भूमिगत बिजली तारों का काम हो, हाईवे और पुलों का काम हो या फिर गैस पाइप लाइन का काम हो। यह सभी काम आने वाले कुछ दिनों में ही पूरे हो जाएंगे और हरिद्वार एक डेवलप्ड सिटी के रूप में उभर कर सामने आएगा।
निरंजनी अखाड़े में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज, निरंजनी अखाड़े के संत कैलाशानंद गिरि महाराज समेत कई संतों ने मदन कौशिक को आशीर्वाद दिया। वही कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत, अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह और ललित नारायण मिश्र ने ने भी निरंजनी अखाड़े मेंं मंत्री मदन कौशिक को शुभकामनाएं दी।
