हरिद्वार – स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शिक्षाविद पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती आज धूमधाम से मनाई जा रही है। धर्मनगरी हरिद्वार में ऋषिकुल चौक पर मालवीय को श्रद्धांजलि दी गई।
अखंड परशुराम अखाड़े से जुड़े लोगों ने मदन मोहन मालवीय की मूर्ति पर फूल चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मदन मोहन मालवीय ने सनातन और समाज के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। इसके लिए महात्मा गांधी ने उन्हें महामना की उपाधि दी थी। आज के युवाओं को मदन मोहन मालवीय के बारे में जानना चाहिए।
बाइट – अधीर कौशिक, अध्यक्ष, अखंड परशुराम अखाड़ा।

