हरिद्वार – कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में सुखी नदी पर निर्माणधीन पुल का निरीक्षण किया और संबंधित विभाग को निर्माण स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही 20 दिसंबर तक काम पूरा करने के दिशानिर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा समेत कुम्भ मेले के कई अधिकारी भी मौजूद रहे। आपको बता दे कि कुम्भ मेले के 2 करोड़ 85 लाख रुपये के बजट से इस पुल का निर्माण किया जा रहा है। उत्तरी हरिद्वार की जनता की आवाजाही के लिए ये पुल बहुत महत्वपूर्ण है। कोरोना काल मे लेबर की कमी के चलते इसके निर्माण में विलंब हो गया। पुल का निरीक्षण करने पहुँचे मेलाधिकारी दीपक रावत ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को दिन रात काम करने के साथ ही निर्माण स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए है ताकि इसकी पूरी मोनिटरिंग की जा सके। वही उन्होंने 20 दिसंबर तक पुल निर्माण का काम पूरा होने की बात भी कही है।