हरिद्वार – गँगा को स्कैप चैनल बताने वाला शासनादेश रद्द करने की माँग को लेकर हर की पौड़ी पर तीर्थ पुरोहितों का धरना लगातार जारी है। धरने के 31वे दिन तीर्थ पुरोहितों ने गँगा सफाई अभियान चलाया। सफाई अभियान में हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा समेत कई सामाजिक संगठन से जुड़े लोग भी शामिल रहे। इस दौरान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि गँगा जी को स्वछ और निर्मल रखना सभी लोगो का कर्तव्य है, वो सरकार से माँग करती है कि 2021 कुम्भ मेले से पूर्व गँगा जी की साफ सफाई की जाय ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालु यहाँ से एक अच्छा संदेश लेकर जाएं। वही धरने पर बैठे तीर्थ पुरोहित सीखौला ने कहा कि जब तक स्कैप चैनल वाला शासनादेश रद्द नही होता तब तक उनका ये विरोध जारी रहेगा। वही उन्होंने आरोप लगाया कि अभी कुछ दिन पूर्व कुम्भ मेले के कुछ अधिकारी साफ सफाई के दौरान गँगा में जूते पहनकर उतरे और धामिक भावनाओं को ठेस पहुँचाया। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों को लेकर वो राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से शिकायत भी करेंगे। सफाई अभियान में पंडित अधीर कौशिक, देवेश गौतम, पार्षद राजीव भार्गव , अविनाश शुक्ला, राजेश शिवपुरी, अनिल कौशिक, संजीव चाकलान, अधीर कौशिक, अतुल कुमार कुएवाले, अनिल कौशिक, आशुतोष झा, प्रवीण शर्मा, रवीन्द्र कौशिक, मनिकानत शर्मा, संगम शर्मा, शिवम् अधिकारी, अनुराग सिखौला, वासू लूतिया, वासू मिननाके, सुनील पाराशर, धीरज पाराशर, पराग मिश्रा, नितिन कौशिक, सोनू चाकलान, उदित भारद्वाज, राजू पालीवाल, राजीव भार्गव, अनुपम जगता, विकास चंद्रा, उमेश लूतिया समेत कई लोग मौजूद रहे।