देहरादून – विधान सभा का बजट सत्र 1 से 10 मार्च तक चलेगा। सत्र की शुरुआत ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण से होगी। सरकार ने बजट पेश करने से पहले ‘आपका बजट आपका सुझाव’ के तहत राज्य के युवाओं, प्रबुद्धजनों, उद्यमियों, महिलाओं व बुजुर्गों से राय भी मांगी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि महत्वपूर्ण सुझाव जो आएंगे, उन सुझावों को भी ध्यान में रख कर वर्ष 2021-22 का बजट तैयार किया जाएगा। ताकि प्रदेश के आम लोगों को बजट का लाभ मिल सके।
मंत्रिमंडल की बैठक की जानकारी शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने दी, बैठक में, हरिद्वार कुंभ मेला-2021 के सम्बन्ध में एस.ओ.पी के क्रियान्वयन, उच्च न्यायालय के आदेश को लेकर चर्चा के दौरान यह निर्णय किया गया कि इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री अखाड़ा परिषद् से वार्ता करने के बाद अंतिम निर्णय लेने के लिए अधिकृत होंगे।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनाई गई जिलाधिकारी के अधीन बनायी जिला स्तरीय समिति, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन (डी0डब्ल्यू0एस0एम) के पुनर्गठन के सम्बन्ध में, सदस्य के सम्बन्ध में निर्णय किया गया है कि अब सांसद या भारत सरकार के मंत्री के नामित सदस्य और विधायक या मंत्री के नामित सदस्य भी सदस्य बन सकेंगे।
जल जीवन मिशन के ढांचा को स्वीकृत करते हुए 97 पदों पर सहमति दी गई।
उत्तराखण्ड अग्निशमन आपात सेवा अधिनस्थ अधिकारी/कर्मचारी सेवा(संसोधन) नियमावली, 2021 प्रख्यापन के सम्बन्ध में अगली कैबिनेट में निर्णया लिया जाएगा।
उत्तराखण्ड पुलिस उप निरीक्षक और निरीक्षक(नागरिक पुलिस/अभिसूचना) सेवा(संशोधन) नियमावली, 2021 प्रख्यापन के अंतर्गत प्रमोशन के सम्बन्ध में नियमावली प्रख्यापित की गई।
चतुर्थ विधानसभा के वर्ष 2021 का प्रथम सत्र आहूत किये जाने के सम्बन्ध में निर्णय किया गया कि आगामी 01 मार्च से 10 मार्च तक सत्र की अवधि होगी। 04 मार्च को बजट का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।