हरिद्वार – ऋषिकेश में अतिक्रमण के दौरान राज्य आंदोलनकारीयो के शहीद स्मारक तोड़ने के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी विरोध किया है। हरिद्वार के भगत सिंह चौक पर काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किया और तोड़े गए स्मारक को दोबारा स्थापित करने की माँग की है। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार की हिटलर शाही हाबी है, जिन शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर कर उत्तराखंड राज्य की नींव रखी थी भाजपा सरकार उन्ही की प्रतिमाओं को तोड़ने का काम कर रही है। इस पाप के लिए भाजपा सरकार को उत्तराखंड की जनता कभी माफ नही करेगी और जब तक सरकार शहीद स्मारक का सौन्दर्यकरण नही करती तब तक उनका ये विरोध जारी रहेगा। वही महानगर काँग्रेस के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने आरोप लगया की प्रदेश सरकार कोविड की रोकथाम में नाकाम साबित हुई है और अपनी इसी नाकामी को छिपाने के लिए अतिक्रमण अभियान चला रही है जिसे काँग्रेस बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करेगी और सरकार की इन नीतियों का पुरजोर विरोध करेगी। प्रदर्शन में पूर्व विधायक अमरीश, विशाल राठौर, अनिल भास्कर, यशवंत सैनी, जीतेंद्र , शुभम अग्रवाल आदि कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।