हरिद्वार – हरिद्वार के जूना अखाड़े में स्थित प्रसिद्ध मायादेवी के मंदिर के जीर्णोद्धार का रास्ता साफ़ हो गया है। उत्तराखंड कैबिनेट में पास होने के बाद शनिवार को कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत ने जूना अखाड़े के संरक्षक हरि पापगिरि महाराज को जीर्णोद्धार से सम्बंधित शासनादेश भी सौंप दिया है। गौरतलब है कि उत्तराखंड कैबिनेट ने माया देवी मंदिर की ऊंचाई 270 मीटर और जूना अखाड़े में ही स्थित भैरव मंदिर की ऊंचाई 197 मीटर तक ऊँचा उठाने की मंजूरी दे दी है। अब बहुत जल्द ही नक्शा इत्यादि औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मंदिर के जीर्णोद्धार का काम पूरा हो जायेगा। शासनादेश सौपने पहुँचे मेलाधिकारी दीपक रावत ने माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही साधु संतो का आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान जूना अखाड़े के संरक्षक हरी गिरी महाराज ने कहा कि उनकी इक्षा थी कि माया देवी मंदिर को लोग हरिद्वार के किसी भी स्थान से देख सके। नेपाल से लेकर देश के राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद तक से इस मंदिर का सम्बन्ध जुड़ा है। मुस्लिम शासक तैमूर लंग तक ने इसे तोड़ने की कोशिश की लेकिन माता माया देवी आज भी इस मंदिर में साक्षात् विराजमान है और भक्तो का कल्याण करती है। श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने मेलाधिकारी को मायादेवी मन्दिर के पौराणिक महत्व को बताते हुए कहा कि मायादेवी मन्दिर 51 शक्तिपीठों में से एक सिद्व शक्तिपीठ है। जहां कनखल में दक्ष राजा के यज्ञ विध्वंस के पश्चात वहां से सती का शव लेकर यहां बैठे थे। चूकि यहां पर वह सती के सर्वांग शरीर के साथ विराजमान हुए थे, इसलिए यह सर्वाग शक्तिपीठ मानी जाती है। उन्होने बताया वर्तमान में इन सिद्वशक्ति पीठों की उर्चा 51 फीट है, जिसें 271 फुट तथा 191 फुट किए जाने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को दिया गया था। जिस पर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट में पारित कर शासनादेश जारी कर दिया हैं जो शनिवार को अखाड़े को प्राप्त हुआ है। अब शीघ्र ही मन्दिर निर्माण की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जाएगी। इससे पहले जूना अखाड़े पहुचने पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने सिद्वपीठ मायादेवी तथा भैरों मन्दिर में पूजा अर्चना की। अखाड़े के वयोवृद्व पूर्व सभापति श्रीमहंत सोहन गिरि महाराज को शाल ओढाकर दीपक रावत ने आर्शीवाद प्राप्त किया तथा कुम्भ मेला 2021 सकुशल, निर्विध्न सम्पन्न होने की कामना की। श्रीमहंत हरिगिरि महाराज तथा श्रीमहंत महेशपुरी ने मेलाधिकारी को माता की चुनरी व प्रसाद भेंट किया। इस मौके पर अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह, कोठारी महंत लालभारती,थानापति महंत नीलकंठ गिरि,कारोबारीमहंत महादेवानंद गिरि,महंत पशुपति गिरि,महंत रणधीर गिरि,महंत राजेन्द्र गिरि,महंत विवेक पुरी,महंत आजाद गिरि आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *