हरिद्वार – हरिद्वार की मेयर अनिता शर्मा हरिद्वार रेलवे स्टेशन का गेट बंद करने के विरोध में व्यापारियों के साथ गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गई हैं। मेयर अनिता शर्मा का आरोप है कि राजनीतिक द्वेष के चलते हरिद्वार रेलवे स्टेशन का गेट नंबर दो बंद किया जा रहा है लेकिन वो ऐसा नही होने देंगी। वो व्यापारियों के साथ है और जब तक ये काम नही रुकेगा तब तक उनका ये विरोध जारी रहेगा। दरअसल कुंभ मेले के तहत हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर भी सौन्दरियकरण का काम चल रहा है हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर तीन मुख्य द्वार हैं जिनमें से गेट नंबर 2 को बंद कर किया जा रहा था। गेट बंद होने का काम शुरू होते देख आसपास के व्यापारी एकत्रित हो गए और गेट बंद करने का विरोध करने लगे। सूचना मिलने पर हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा मौके पर पहुंची और रेलवे के अधिकारियों से बातचीत की लेकिन बातचीत के दौरान कोई हल न निकलने पर अनीता शर्मा और आसपास के व्यापारी गेट के बाहर ही काम बंद करवा कर धरने पर बैठ गए। इस दौरान अनिता शर्मा ने कहा कि वह जानती है यह सब किसके सहारे पर हो रहा है, राजनीतिक द्वेष के चलते व्यापारियों को परेशान करने का काम किया जा रहा है। यदि गेट बंद हो जाएगा तो व्यापारी कहां जाएंगे इसका सीधा असर उनके व्यापार पर पड़ेगा लेकिन वह ऐसा नहीं होने देंगी। वह व्यापारियों के साथ है और जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक उनका धरना जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस गेट को बंद करने से रोकने के लिए वो पहले भी रेलवे के अधिकारियों को पत्र लिख चुकी है लेकिन राजनीतिक द्वेष के चलते जानबूझकर गेट को बंद करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। इस दौरान उनके साथ अशोक शर्मा, सुनील कुमार, देवेश गौतम, पार्षद राजीव भार्गव, राजीव पाराशर, सोहन लाल, बीना कपूर, बीना कपूर, किशन लाल, रमेश चंद, धनपति आहूजा और पवन गुप्ता समेत कई व्यापारी और कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *