हरिद्वार – सोशल मीडिया से चर्चा में आई हंसी प्रहरी को हरिद्वार की मेयर अनिता शर्मा ने स्थाई निवास देने का वादा किया है। हंसी को मेयर अनिता शर्मा ने पांड़ेवाला में हरिद्वार निगम के खाली पड़े फ्लैट भी दिखाए और जल्द ही इस मामले को बोर्ड में रखने की बात कही है। हंसी को निवास देने के संबंध में मेयर अनिता शर्मा पहले भी मुख्य नगर आयुक्त को पत्र भी लिख चुकी है। गुरुवार को हंसी प्रहरी ने खुद फोन कर मेयर अनिता शर्मा से मिलने की इक्षा जाहिर की। मेयर अनिता शर्मा ने तुरंत ही अपने जनसंपर्क अधिकारी संगम शर्मा, देवेश गौतम और विकास चौहान को गाड़ी लेकर बस स्टैंड भेजा और हंसी को अपने कार्यालय में बुलाया। हंसी ने मेयर को बताया कि महिला शशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के निर्देश पर कई अधिकारियों ने उन्हें रहने के लिए आवास दिखाए है लेकिन उन्हें वहां नही रहना है। कई सामाजिक संगठनों ने भी उन्हें आवास की पेशकश की है । उन्हें हरिद्वार में ही एक ऐसा स्थाई निवास चाहिए जो उनके नाम हो बाकी अपना गुजर बसर तो वो बच्चों को पढ़ाकर कर लेंगी।  
मेयर अनिता शर्मा ने हंसी को पांड़ेवाला में नगर निगम के खाली पड़े फ्लैट में स्थाई निवास देने का वादा किया। मेयर अनिता शर्मा का कहना है कि वो जल्द ही इस प्रस्ताव को बोर्ड के सामने रखेंगी और सर्वसहमति से हंसी को स्थाई निवास देंगी। वही हंसी को निवास देने के संबंध में वो पहले ही मुख्य नगर आयुक्त को पत्र भी लिख चुकी है।
आपको बता दे कि हंसी कुमाऊँ विश्विद्यालय से डबल एमए पास है और किन्ही कारणों से वो हरिद्वार में खानाबदोश का जीवन व्यतीत कर रही है। सोशल मीडिया में चर्चा में आने के बाद उन्हें सरकार के साथ ही कई सामाजिक संगठनों से मदद की पेशकश मिली चुकी है। लेकिन हंसी ने अभी तक स्वाभिमान और अध्यात्म का हवाला देकर किसी भी तरह की मदद नही ली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *