हरिद्वार – हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा के नेतृत्व में कोंग्रेसी कार्यकर्ताओ ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और कंपनी द्वारा भूमिगत गैस पाइप लाइन डालने के काम को रुकवा दिया। इस दौरान मेयर अनीता शर्मा ने आरोप लगाया कि मंत्री के इशारे पर बिना नगर निगम की अनुमति लिए कंपनी ने शहर की सड़को में गड्ढे खोद डाले है। रोड कटिंग का टैक्स दिए बगैर सड़के खोदकर पाइप डालने का काम किया जा रहा है। कंपनी द्वारा समय रहते इन गड्ढो को भरा भी नहीं जाता, जिस कारण आये दिन लोग चोटिल हो रहे है। उनके द्वारा शिकायत करने के बावजूद अधिकारी उनकी एक नहीं सुनते।
मेयर अनीता शर्मा ने राज्य सरकार पर अपनी अनदेखी का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस पार्टी की मेयर होने के चलते उनकी सुनी नहीं जा रही है लेकिन वो ऐसा नहीं होने देंगी। शहर की जनता के साथ खड़ी हैं और जहाँ भी ऐसा होगा वहां सरकार का डटकर विरोध करेंगी। इस दौरान मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि रोड कटिंग की परमिशन कंपनी के अधिकारी दिखा नहीं रहे है बस मनमाने ढंग से गड्ढे खोदने में लगे है। रोड कटिंग का पैसा जो सरकारी कोष में जमा नहीं हुआ और ये पैसा सरकार के मंत्रियो की जेब में जा रहा है। लेकिन वो ऐसा बिलकुल भी बर्दाश्त भी नहीं करेंगे और इस तानाशाही का खुलकर विरोध करेंगे। प्रदर्शन करने वालो में पार्षद अनुज सिंह , विशाल राठौर , जीतेन्द्र सिंह , शुभम अग्रवाल समेत कई कोंग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गौरतलब है कि काफी लंबे समय से हरिद्वार के विकास कार्यों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है, अब देखना है कांग्रेस के इन आरोपों पर बीजेपी कैसे ओर क्या जवाब देती है।