हरिद्वार – हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा ने मंगलवार को होने वाली हरिद्वार नगर निगम की बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया और हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक पर कई गंभीर आरोप लगाए। प्रेस वार्ता के दौरान मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि केबिनेट मंत्री निगम को चलने नहीं दे रहे है। नगर निगम प्रशासन भी अपनी हठधर्मिता दिखा रहा है। नगर निगम के सभी अधिकारी मंत्री मदन कौशिक के इशारे पर ही काम कर रहे हैं। वह न तो मेयर की सुनते हैं और न कांग्रेस के पार्षदों की बातों को गंभीरता से लेते हैं। काँग्रेस पार्षदों के द्वारा दिए गए प्रस्ताव को बोर्ड में शामिल नहीं किया जाता तो फिर ऐसी बोर्ड बैठक का कोई औचित्य नहीं है। हरिद्वार नगर निगम की भूमि पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज में कोई भागीदारी काँग्रेस पार्षदों को नही मिल रही। नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुचारू नहीं की जा रही। कूड़ा उठाने वाली कंपनी भाग गई है, इसके लिए भी मंत्री जी ही जिम्मेदार है। वही मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में आरईइस द्वारा सभी सड़को के काम करवाये जा रहे है बाकी प्रदेश के निगम क्षेत्रों में ऐसा कोई नियम नहीं है। निगम को तो कार्य करने ही नहीं दिया जा रहा है। पार्षद सोहेल कुरैशी ने कहा कि ज्वालापुर क्षेत्र की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। कुरैशी ने कहा कि जब ज्वालापुर की अनदेखी कर रहे हैं तो ज्वालापुर को अलग से नगरपालिका बना देना चाहिए।
पत्रकारवार्ता में मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, पार्षद जफर अब्बासी, सोहेल कुरैशी, रियाज़ मन्नू, पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, तासीन, सुनील कुमार, अशरफ अब्बासी, संगम शर्मा, मनोज जाटव, देवेश गौतम आदि उपस्थित थे।
