हरिद्वार – आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने इस दीवाली पर बाहरी उत्पादों के बहिष्कार के साथ ही स्वदेशी सामान खरीदने की अपील लोगो से की है। वही कोरोना संक्रमण को देखते हुए आमजन से दीपावली, भैयादूज, छठ पूजा आदि पर्वो पर सतर्कता बरतने की बात कही है। मीडिया को जारी बयान में मनोज द्विवेदी ने कहा कि पर्वो के उल्लास में स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए पर्व मनाते समय कोविड को लेकर जारी सरकार व चिकित्सकों के दिशा निर्देशों का पालन जरूर करें। भीड़भाड़ में जाने से बचें। बाजारों में खरीददारी के लिए जाते समय मास्क पहने व शारीरिक दूरी का पालन करें। बच्चों को बाजार में ले जाने से बचें। नियमों का पालन कर ही कोरोना से बचाव किया जा सकता है। मनोज द्विवेदी ने कहा कि इस दीपावाली पर चाईनीज सामान का पूर्ण बहिष्कार करें। स्वदेशी उत्पादों की ही खरीददारी करें। घरों में रोशनी के लिए चाईनीज झालरों के बजाए मिट्टी से बने दीयों का प्रयोग करें। पूजन के लिए मिट्टी से बने लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां खरीदें। इससे जहां स्थानीय कुम्हारों को लाभ होगा वहीं देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करने में मदद मिलेगी। द्विवेदी ने कहा कि इस समय अर्थव्यवस्था बेहद मंदी के दौर से गुजर रही है। अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने के लिए देश मे बने उत्पादों को ही खरीदें। विदेशी खासतौर पर चाईनीज उत्पादों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करें। उन्होंने कहा कि दीपावाली रोशनी व उल्लास का पर्व है। रोशनी के इस पर्व को मनाते समय पर्यावरण का भी ख्याल रखें। पटाखों का कम से कम प्रयोग कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें। मंदी व बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए अपने आसपास के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो की मदद भी अवश्य करें। दीपावली पूजन के उपरांत देवी देवताओं की मूर्तियों व कैलेण्डर आदि को इधर उधर ना फेंके।