हरिद्वार- हरिद्वार में होने वाले 2021 में कुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर है। कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिए मेला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। कुम्भ मेले के बजट से शहर के 15 चौराहों का सौन्दर्य करण कर उन्हें सेल्फी पॉइंट बनाने की योजना बनाई है। मेलाधिकारी दीपक रावत के अनुसार ये सभी चौराहे कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे।
दीपक रावत का कहना है कि हरिद्वार के 15 चौराहों को सौन्दर्यकरण किया जाना है। जिसका कार्य कुंभ मेले से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा। इन चौराहों को अलग रूप देने का के साथ ही इन पर लाइटिंग की जाएगी। जहां पर स्पेस ज्यादा है वहां पर सेल्फी पॉइंट भी बनाये जाएंगे। इन सभी चौराहो का निरीक्षण कर लिया गया है। देवपुरा चौक, तुलसी चौक, भगत सिंह चौक और चंद्राचार्य चौक समेत सभी चिन्हित चौराहों को आकर्षक रूप देने की योजना बनाई है, जिसका कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा।
मेलाधिकारी का ये भी कहना है कि तकनीकी टीम से भी सलाह ली है कि किस तरह इन चौराहों को और बेहतर रूप दिया जा सकता है। साथ ही 2021 कुंभ में इन चौराहों को लाइटिंग के माध्यम से सजाया जाएगा जो कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र तो बनेंगे ही साथ ही जहां पर स्पेस ज्यादा है वहां पर सेल्फी प्वाइंट बनाने का कार्य भी किया जाएगा। वो चाहते हैं कि 2021 में आने वाले श्रद्धालुओं को इन चौराहो के माध्यम से बेहतर संदेश भी दे सके, इसकी तैयारी भी हमारी तरफ से की जा रही है।