हरिद्वार – मेलाधिकारी दीपक रावत ने आज भूमा निकेतन के पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतनन्द तीर्थ महाराज व दिगम्बर अखाड़े के बाबा हठ योगी व विशनुदास जी महाराज, निर्वाणि अणि के दुर्गा दास, निर्मोही के महंत प्रमोद दास व प्रह्लाद दास सहित बैरागी आणि अखाड़ों के संतों के साथ उनके आश्रम मे जाकर ओपचारिक भेंट की। मेलाधिकारी ने संतों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तथा संतों ने भी मेलाधिकारी व साथ आए अधिकारियों का शाल ओढा कर व पुष्प माला से स्वागत किया। संतों ने इस दोरान मेलाधिकारी से कुम्भ संबंधी व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इस दोरान अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह व अपर मेलाधिकारी श्रीराम जी शरण आदि मोजूद रहे।