हरिद्वार – मकर संक्रांति के स्नान पर शाही यात्रा निकालने वाले व्यापारियों पर मुकदमे दर्ज होने का विरोध तेज होता जा रहा है। काँग्रेस सेवादल के बाद अब आम आदमी पार्टी भी इसके विरोध में उतर आई है। हरिद्वार में आदमी आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रेस वार्ता कर व्यापारियों पर मुकदमें दर्ज करने की निंदा की और सरकार से माँग की है व्यापारियों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं।
आप आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव मनोज द्विवेदी ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर कुम्भ मेले को टालना चाहती है। लेकिन जब व्यापारी कुम्भ मेले के नोटिफिकेशन जारी करने की माँग करते है तो उन पर मुकदमे दर्ज कर दिए जाते है। मनोज द्विवेदी ने कहा बीजेपी, काँग्रेस के प्रोग्राम और अन्य कार्यक्रमों में कानून व्यवस्था खराब नही होती है लेकिन आर्थिक मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों पर मुकदमे दर्ज कर दिए जाते है। आम आदमी पार्टी शासन प्रशासन के इस कृत्य की घोर निंदा करती है। आम आदमी पार्टी की पूर्व प्रवक्ता हेमा भंडारी ने कहा कि हरिद्वार में अनियोजित तरीके से कुम्भ कार्य किये जा रहे है। चौराहों पर सौन्दरियकरण के नाम पर साधु संतों और उनकी परंपराओं का अपमान किया जा रहा है।
वही आम आदमी पार्टी के नेता नवीन कौशिक ने कुम्भ मेले के कार्यो में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर कुम्भ मेले को टाल रही है, कुम्भ मेले की आड़ में सरकारी पैसे की बंदरबाट की जा रही है। इसलिए अभी तक कुम्भ मेले के कार्य नही पूरे हो पाए है। कुम्भ मेला नजदीक है लेकिन अभी तक भी कुम्भ मेले के कार्यो की टेंडर प्रक्रिया जारी है।
इसके साथ उन्होंने राज्य सरकार से व्यापारियों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने की माँग की। आम आदमी पार्टी व्यापारियों के हित के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है यदि जल्द ही मुकदमे वापस नही हुए तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा।