हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार के व्यापारियों ने प्रदर्शन कर राज्य सरकार पर 2021 कुम्भ मेले को स्थगित करने का आरोप लगाया और सरकार से मांग की है कि सरकार कुम्भ मेले को पूरी भव्यता से संपन्न कराए। प्रदर्शन के दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि कोरोना काल में आर्थिक तंगी की मार झेल रहे हरिद्वार के व्यापारियों को कुम्भ मेले से बड़ी आस है लेकिन सरकार ने कुम्भ मेले में आने वाले यात्रियों के लिए पास की शर्त रख दी है। कुम्भ मेले में आने वाले करोडो लोगो को पास की व्यवस्था नहीं की जा सकती है, इसलिए सरकार की मंशा साफ़ है कि वो कुम्भ मेला नहीं कराना चाहती। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष डॉ नीरज सिंघल ने कहा कि यात्री न आने से पिछले आठ महीने से हरिद्वार का व्यापारी बड़ा परेशान है, यात्री ही नहीं आएगा तो व्यापार कैसे चलेगा इसलिए वो सरकार से मांग करते है कि कुम्भ मेले को स्थगित न किया जाए। वही उन्होंने मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
प्रदर्शन करने वालो में सागर सक्सेना, विकास कुमार, दिनेश साहू, दिनेश कुकरेजा, पवन सुखिजा, मोहनदास गोस्वामी, गगन गुगनानी, अजय रावल, सुनील कुमार, सुरेश कुमार, महेन्द्र कुमार, नितिश कुमार, अमन कुमार, प्रिंस रावत, सूरज कुमार, रींकू सक्सेना, ऋषभ गोयल, अतुल चौहान, मन्नू, मनीष चौहान, विनोद, राजेश अग्रवाल, गोपाल गोस्वामी, सुनील त्यागी आदि व्यापारी मौजूद रहे।