रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) – मुख्य अग्नि शमन अधिकारी वंश बहादुर यादव को राष्ट्रपति के सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया । यह सम्मान वंश बहादुर यादव को देहरादून में एकता दिवस की परेड कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत द्वारा दिया गया। दरअसल पहले अल्मोड़ा और वर्तमान में जनपद ऊधमसिंह में वंश बहादुर यादव ने अपनी बेहतर ईमानदार कर्मठ छवि को और बेहतर बनाया है। साथ ही जनपद में आगजनी की घटनाओं पर भी लोगों को जागरूक करने के लिए उन्होंने बहुत काम किया है। इसके बाद कोविड लाकडाउन के दौरान भी उन्होंने अपनी टीम के साथ आम आदमी तक हर सम्भव मदद पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आपका व्यू टीम से फोन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उसे बखूबी निभाना उनका कर्तव्य है और महामहिम राष्ट्रपति द्वारा प्रदान ये पदक उन्हें और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करेगा।