हरिद्वार – जम्मू के डोडा में शहीद हुए कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर आज हरिद्वार पहुंचा। पूरे सैन्य सम्मान के साथ हरिद्वार के खड़खड़ी शमशान घाट उनका अंतिम संस्कार किया गया।
इस मौके पर राज्य सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शहीद कैप्टन दीपक सिंह को श्रद्धांजलि दी। राजधानी देहरादून के कुआंवाला से यहां लाए गए शहीद के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में समाजसेवी, आलाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शहीद का अंतिम संस्कार किया गया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड का युवा बड़ी संख्या में देश की सेना में जाकर भारत माता की सेवा करता है। यह देवभूमि के लिए गौरव की बात है।


