हरिद्वार – महिला शशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य, हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा के बाद अब आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया से चर्चा में आई कुमाऊँ यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा हंसी प्रहरी के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। गुरुवार शाम आम आदमी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर हरिद्वार पहुँचे और उन्होंने आम आदमी पार्टी की तरफ से हंसी के लिए नौकरी, आवास और उसके बच्चे की पढ़ाई लिखाई का जिम्मा उठाने की घोषणा की।
हरिद्वार पहुँचकर एसएस कलेर ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर हंसी को बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर खोजा। काफी खोजबीन के बाद हरिद्वार बस स्टैंड परिसर में हंसी से मिलने के बाद एसएस कलेर ने उसे नौकरी आवास और बच्चे की पढ़ाई लिखाई का जिम्मा उठाने का आफर दिया। इस दौरान हंसी ने एसएस कलेर के मदद के इस आश्वासन पर आम आदमी पार्टी का आभार व्यक्त किया और कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बारे में जो सुना था वो आज देख भी लिया। हालांकि हंसी ने एसएस कलेर के इस ऑफर पर सोच विचार कर फैसला लेने की बात कही। इस दौरान एसएस कलेर ने कहा कि हंसी अगर चाहे तो दिल्ली में जाकर नौकरी आवास और अपने बच्चे की पढ़ाई लिखाई कर सकती है। अगर दिल्ली में नही तो वो हरिद्वार में ही उसे ये सभी सुविधाएं देने के लिए भी तैयार है। इस दौरान एसएस कलेर ने राज्य सरकार को भी बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि ये उत्तराखंड का दुर्भाग्य है कि हंसी जैसे पढ़े लिखे तमाम युवा दर दर भटक रहे है। उत्तराखंड सरकार की नाकामी है कि आज उत्तराखंड का युवा आत्महत्या करने को मजबूर है। उन्होंने ये भी कहा कि उत्तराखंड में रोजगार देना ही आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता है और यदि उनकी सरकार बनती है तो रोजगार के साधन उपलब्ध कराना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी।
इस दौरान आप अध्यक्ष के साथ, लोकसभा प्रभारी शिशुपाल रावत, प्रवक्ता हेमा भंडारी, मनोज द्विवेदी, नवीन मारिया, अर्जुन सिंह, पवन कुमार धीमान, अनिल सती और विजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
