देहरादून – बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव आने की सूचना के बाद से उत्तराखंड बीजेपी में चर्चाएं तेज़ हो गई है। उत्तराखंड के अपने 4 दिन के दौरे के बाद जेपी नड्डा बंगाल के अपने तय कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहां से दिल्ली लौटने पर जेपी नड्डा ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर कोरोना पोजेटिव होने की सूचना दी थी। साथ ही नड्डा ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलेट होने और कोरोना जांच कराने की सलाह दी है।

सूचना मिलते ही उत्तराखंड भाजपा के उन नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी टेंशन है जो सीधा उनके संपर्क में आए थे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक समेत प्रदेश के कई बड़े नेताओं के साथ ही संगठन के पदाधिकारी जेपी नड्डा की बैठकों में शामिल हुए थे।

जे पी नड्डा का संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से देश भर में जाने का कार्यक्रम है। जिसकी शुरुआत उन्होंने 4 दिसंबर को उत्तराखंड से की थी। 4 दिन के अपने इस दौरे में जेपी नड्डा पहले दिन हरिद्वार में बिताया था। हरिद्वार में नड्डा योगगुरू राम देव, शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या, स्वामी अवधेशानंद महाराज, दक्षिण काली पीठ के प्रमुख कैलाशानंद ब्रमचारी समेत कई साधु संतों से मुलाकात की थी। जेपी नड्डा ने उत्तराखंड में कई बैठके की जिसमें बूथ अध्यक्ष से लेकर मंत्री तक शामिल रहे थे। अब जेपी नड्डा के कोरोना संक्रमित होने की सूचना के बाद से ही बीजेपी संगठन और सरकार में इसको लेकर न सिर्फ चर्चाये तेज़ हो गई है बल्कि कार्यकर्ताओं समेत कई नेताओं की टेंशन भी बढ़ा दी है। जेपी नड्डा के कोरोना पोजेटिव होने की सूचना के बाद भी प्रदेश के मंत्री, विधायक अपने कार्येक्रमों में व्यस्त हैं। गौरतलब है कि कृषि बिल को लेकर बीजेपी के कई नेता दिन दिनों किसानों को समझाने के लिये प्रेस वार्ता कर रहें हैं, इसी क्रम में आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार में प्रेसवार्ता कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *