हरिद्वार – हरिद्वार में दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्याकांड के बाद से परिवार को सांत्वना देने वालों का तांता लगा है। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के बाद आज कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पीड़िता के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें इनसाफ दिलाने की बात कही। मंत्री सतपाल महाराज ने 11 वर्षीय बालिका के साथ हुई घटना को लेकर कड़ी निंदा की और फोन कर जिलाधिकारी को मौके पर पीड़िता के घर बुलाया और तत्काल जिलाधिकारी को एक जांच कमेटी बनाकर और जल्द उसकी रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया। मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा, सीनियर अधिकारी इस मामले पर नजर बनाए हुए है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि धर्मनगरी में ऐसी घटना होना अशोभनीय और बड़ी चिंता का विषय है और दोषियों को सजा जरूर मिलेगी।
वही इस घटना का विरोध कर रहे जिन लोगो पर प्रशासन ने मुकदमे दर्ज किए है जब यह सवाल मंत्री सतपाल महाराज से की गई तो मंत्री मुकदमे के सवाल पर ज्यादा कुछ बोलने से बचते नजर आए। उन्होंने जाँच का विषय कहकर बात को टाल दिया। समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि बिटिया को न्याय दिलाने के लिए वो प्रोटेस्ट कर रहे थे, पुलिस प्रशासन उन पर कितने भी मुकदमे दर्ज कर ले, लेकिन आंदोलन हमारा लगातार जारी रहेगा। जब तक बिटिया के हत्यारों को फांसी नहीं हो जाती है, विरोध जारी रहेगा।
