लालढांग (हरिद्वार) – हरिद्वार के लालढांग छेत्र में धान की फसल ना बिकने से नाराज धरने पर बैठे किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया है। क्षेत्रीय विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के आश्वासन पर किसानों ने यह धरना समाप्त किया। गौरतलब है कि लालढांग क्षेत्र में यूसीएफ द्वारा बनाए गए धान खरीद केंद्र ने किसानों की धान खरीदने से इंकार कर दिया था जिस से नाराज किसानों ने शासन प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और मांग ना पूरी होने तक यूसीएफ द्वारा बनाये गए धान खरीद केंद्र के बाहर ही धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक स्वामी यतीश्वरानंद धरना स्थल पहुंचे और अधिकारियों को फोन कर स्थिति से अवगत कराया। इस दौरान स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि इस क्षेत्र में अनुमान से भी अधिक धान की पैदावार हो गई है जिस कारण एमएसपी ने टारगेट पूरा कर धान खरीद केंद्र बंद कर दिया। उनकी अधिकारियों से बातचीत हो गई है वो कल से धान खरीद केंद्र पर किसानों की धान खरीदना शुरू कर देंगे। वही बीजपी मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने कहा कि बीजपी सरकार में किसी भी किसान को निराश नही होने दिया जाएगा जैसे ही विधायक जी को सूचना मिली वो धरना स्थल पर पहुँचे और अधिकारियों से वार्ता कर धान खरीद केंद्र को खुलवाने के आश्वासन दिया है। धरना देने वाले किसानों में मुख्य रूप से बृजमोहन पोखरियाल बलवीर सिंह रमेश संजीत कुमार नाथू सिंह सोजी राम, साधु राम, पंचम सिंह जगतार सिंह पीताम्बर दत्त हथेली पंकज कुमार, मामचंद आदि किसान शामिल थे।