लालढांग (हरिद्वार) – हरिद्वार के लालढांग स्थित डालूपुरी गांव में बुधवार को हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतिस्वरानंद ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को नमामि गंगे योजना के अंतर्गत चयनित क्लस्टरो में जैविक कृषि निवेश वितरण के तहत किसानों को स्प्रे मशीन और दवाइयां भी वितरित की। विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि उन्नत फसलें उत्पादन के लिए कृषि विभाग के विशेषज्ञ मिट्टी की जांच कर उर्वरक डालने आदि की सलाह निशुल्क देते हैं। उन्होंने बड़े किसानों के लिए फसल उत्पादन के लिए दी जा रही बीज उर्वरक दवाओं की सब्सिडी के बारे में भी बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठाने की सलाह भी दी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, महामंत्री सुरेंद्र रावत, बृजमोहन पोखरियाल, तारा सिंह प्रकाश डोबरियाल, सहायक कृषि अधिकारी रमोला आदि लोग शामिल थे।