लालढांग (हरिद्वार) – हरिद्वार के लालढांग मंडल के रसूलपुर, मिठिबेरी और गैंडीखाता स्थित शक्ति केन्द्रो पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में बूथ अध्यक्ष, बूथ के सयोजक और बूथ के बीएलए शामिल हुए। कार्यशाला में हरिद्वार ग्रामीण से विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। स्वामि यतीश्वरानंद ने कहा कि बीजपी के प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वो सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा त्वरित समाधान सेवा यानी क्यूआरटी से लोगो को बहुत लाभ मिल रहा है। जिससे जनसमस्याओं का तुरंत निवारण हो रहा है। इस सेवा में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य से सम्बंधित किसी भी समस्या का त्वरित समाधान होता है। इन सभी से संबंधित यदि किसी व्यक्ति की कोई समस्या है तो वो तुरंत क्यूआरटी से समाधान हो जाएगा। सरकार का यही उद्देश्य है कि आमजन को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान ब्रजमोहन पोखरियाल लालढांग मंडल के मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेद्वी, दिनेश बडोला, सरिता अमोली सोमबीर, जीवंती, शैलेश सोढ़ी सुरेंद्र रावत, तारा सिंह, विनय कुमार, संतराम जी, विनोद जोशी, यादराम, कैलाश, सफी, सोमवीर, विनोद, श्रेष्ठ चौहान, मुकेश डबराल, शुभम, गामी, डालो, अशोकनूरआलम और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
