किच्छा (उधमसिंह नगर) – उत्तराखंड मे किच्छा को स्वच्छता के लिए प्रदेश में चौथा स्थान मिलने पर किच्छा विधायक राजेश सुक्ला ने खुशी जाहिर की है। विधायक ने स्वच्छता के लिए प्रदेश में चौथा स्थान दिलाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह पर्यावरण मित्रों के पैर पखारे (धोए)। ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने अपने आवास पर एक कार्यक्रम कर 186 पर्यावरण मित्रों को मालाएं पहनाई और उनके पैर धोए, साथ ही विधायक ने उन्हे उपहार स्वरूप कपड़े भी भेंट किये। पर्यावरण मित्रों के पांव पखारते वक्त भाजपा विधायक राजेश शुक्ला भावुक भी हो गए। विधायक ने कहा कि पर्यावरण मित्रों के पांव पखारने की प्रेरणा उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली। पर्यावरण मित्रों का यह सम्मान किच्छा नगर पालिका के स्वच्छता रैंकिंग में बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रदेश में चौथा और जिले में पहला स्थान आने पर हुई। आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान किच्छा नगर पालिका के सभी पर्यावरण मित्रों ने अपनी जान की परवाह किये बिना सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखा जिसके कारण संक्रमण कम फैला। सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए विधायक ने दर्जनों पर्यावरण मित्रों के पांव पखारे और सभी को वर्दी भी भेंट की। विधायक शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी कुंभ मेले के दौरान पांच पर्यावरण मित्रों के पाँव पखारकर देश को एक सन्देश दिया था। आज इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य समाज में समरसता का संदेश देना है। विधायक द्वारा मिले इस सम्मान से पर्यावरण मित्रों भी काफी खुश नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *