हरिद्वार – हरिद्वार महाकुंभ मेले की तैयारी जोरों पर है। पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर साधु संतों से सुझाव भी लिए जा रहे है। इसी क्रम में आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल द्वारा कनखल स्थित मातृ सदन आश्रम जाकर स्वामी शिवानंद और स्वामी दयानंद से भेंट की गई।
भेंट के दौरान आईजी कुम्भ के द्वारा मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानन्द का कुशलक्षेम पूछा गया और आगामी कुम्भ मेला 2021 मे की जाने वाली व्यवस्थाओं के सम्बंध में चर्चा की गई। इस दौरान स्वामी शिवानन्द के द्वारा आईजी संजय गुंज्याल के एन्टी माइनिंग स्क्वाड में प्रभारी रहने के दौरान अवैध खनन के विरुध की गई प्रभावी कार्यवाही को स्मरण किया। स्वामी शिवानंद ने कुम्भ के सम्बंध में अपने सुझाव कुम्भ मेला पुलिस के उपस्थित अधिकारीगण को दिए। इस दौरान कुम्भ पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार, मुकेश ठाकुर अपर पुलिस अधीक्षक संचार, प्रकाश देवली कुम्भ पुलिस उपाधीक्षक यातायात, कमल पंवार, पुलिस उपाधीक्षक लाइन, वीरेंद्र डबराल पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय, आशीष भारद्वाज, दीपक कुमार पुलिस उपाधीक्षक कुम्भ मेला 2021 आदि पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *