हरिद्वार – हरिद्वार नगर आयुक्त नंदन कुमार ने नाई घाट, सुभाष घाट, हर की पैड़ी चौक, संजय पुल एवं धनुष पुल क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण नियंत्रण तथा घाटों की समग्र व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई।
नगर आयुक्त के निर्देशन में की जा रही सफाई एवं अतिक्रमण हटाओ अभियान की व्यापारियों द्वारा सराहना की गई। साथ ही सुभाष घाट, नाई घाट एवं गऊघाट पर पीआरडी जवानों की तैनाती के कारण घाटों पर अतिक्रमण लगभग समाप्त हो गया है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक अर्जुन, धीरेंद्र सेमवाल तथा सफाई नायक कपिल, अशोक चौहान, संदीप एवं अतुल उपस्थित रहे।
इसी बीच नगर निगम को कई माध्यमों से यह शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि कुछ सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर नियमित रूप से उपस्थित नहीं हो रहे हैं। प्राप्त शिकायतों और साझा किए गए नामों के आधार पर नगर आयुक्त द्वारा एक सप्ताह पूर्व महत्वपूर्ण आदेश जारी किया जा चुका है।
प्रत्येक कर्मचारी की सुबह और शाम दोनों शिफ्ट में GPS लोकेशन सहित फोटो लेकर संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करना अनिवार्य।
सभी निरीक्षकों को कम से कम 1 माह की GPS उपस्थिति फोटो सुरक्षित रखने के निर्देश।
उपस्थिति की जांच कभी भी आकस्मिक रूप से की जा सकती है।
आदेश तुरंत प्रभाव से लागू है।
इस आदेश के क्रम में अब सभी संबंधित कर्मचारी प्रतिदिन दोनों शिफ्टों में अपनी GPS युक्त उपस्थिति फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में साझा कर रहे हैं, जिससे नगर निगम की इस नई पहल से 100% उपस्थिति सुनिश्चित हो रही है।
नगर आयुक्त नंदन कुमार ने कहा कि “घाट क्षेत्र हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान है। यहाँ स्वच्छता और व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है। अतिक्रमण रोकने, सफाई व्यवस्था सुधारने और कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सख्त और पारदर्शी व्यवस्था लागू की गई है। GPS आधारित उपस्थिति से जवाबदेही बढ़ी है और घाटों को स्वच्छ, सुरक्षित व व्यवस्थित रखने में यह बड़ा कदम साबित होगा। सभी व्यापारियों व नागरिकों के सहयोग से नगर निगम पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।”

