हरिद्वार – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज हरिद्वार पहुँचे। हरिद्वार के जूना अखाड़ा स्थित माया देवी मंदिर से पौराणिक पवित्र छड़ी यात्रा को हरी झंडी देकर मुख्यमंत्री ने रवाना किया। पवित्र छड़ी यात्रा उत्तराखंड के चारधाम सहित प्रमुख तीर्थस्थलों का भ्रमण कर फिर हरिद्वार लौटेगी। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक समेत जूना अखाड़े के तमाम साधु संत मौजूद भी इस अवसर पर मौजूद रहे।