कानपुर। वायरस का संक्रमण शहर में भी तेजी से फैल रहा है, इससे बचाव के लिए लोगों को मास्क लगाकर घर से बाहर निकलना बेहद जरूरी है। इसका संदेश आइजी मोहित अग्रवाल ने शनिवार को दिया, जब उन्होंने चंद सेकेंड के लिए अपने मुंह से मास्क हटने की वजह से अपना चालान कराया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क पर कोई भी बिना मास्क के दिखाई न पड़े।

आइजी शनिवार को डेंजर जोन बने बर्रा का निरीक्षण करने गए थे। वह गाड़ी से उतरे तो उन्होंने मास्क लगाया हुआ था। अधिकारियों से बातचीत के दौरान कुछ सेकेंड के लिए उन्होंने मुंह से मास्क उतार दिया, लेकिन जब उन्हें ध्यान आया कि नियमानुसार सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनना जरूरी है तो उन्होंने बर्रा इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि वह उनका चालान करें। इसके बाद पुलिस ने आइजी का 100 रुपये का चालान किया। आइजी ने बताया कि यह एक साधारण सी घटना थी, लेकिन संक्रमण को देखते हुए ये चूक है, इसलिए उन्होंने स्वयं का चालान कराया।

आपका व्यू पर ख़बरों के लिए हमें मेल करें [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *