हरिद्वार – 78वें एनसीसी दिवस के शुभ अवसर पर 31 यूके बटालियन एनसीसी हरिद्वार के अंतर्गत आने वाले सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में एनसीसी दिवस पखवाड़ा उत्साह, अनुशासन एवं राष्ट्रसेवा की भावना के साथ मनाया गया। इस पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य कैडेट्स में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक उत्तरदायित्व तथा देशभक्ति की भावना को और अधिक सुदृढ़ करना रहा।
31 यूके बटालियन एनसीसी हरिद्वार में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न संस्थानों से आए एनसीसी अधिकारी, पीआई स्टाफ एवं कैडेट्स ने सहभागिता की। समारोह का मुख्य आकर्षण पतंजलि विश्वविद्यालय परिसर में संचालित एनसीसी कंपनी के सीनियर अंडर ऑफिसर ध्रुव देव का चयन बेस्ट एनसीसी कैडेट के रूप में रहा। ध्रुव देव को यह सम्मान उनके उत्कृष्ट अनुशासन, नियमित प्रशिक्षण, नेतृत्व क्षमता तथा एनसीसी गतिविधियों में सक्रिय और प्रेरणादायक योगदान के लिए प्रदान किया गया। उन्हें बटालियन के सेना अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान से अलंकृत किया गया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल गौरव प्रसाद नोगाई ने एनसीसी के आदर्श वाक्य “एकता और अनुशासन” की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कैडेट्स को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को गंभीरता से निभाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी युवाओं को जिम्मेदार नागरिक और भावी नेतृत्वकर्ता बनाने की एक सशक्त संस्था है।
इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. शिवकुमार, बटालियन का पीआई स्टाफ, अन्य संस्थानों के एनसीसी अधिकारी तथा पतंजलि विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट विकास ठाकुर एवं रवि कुमार सहित अनेक कैडेट्स उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय योगदान दिया।

