हरिद्वार। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा 21वीं सदी को देखते हुए नई शिक्षा को मंजूरी दिए जाने से उत्साहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय चोपड़ा के संयोजन में अलकनंदा घाट पर माँ गंगा का दूध अभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना के साथ डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की दीर्घायु की कामना करते हुए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति केंद्र सरकार द्वारा घोषित किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री मण्डल का आभार जताया।