रुद्रपुर। नवनियुक्त जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट परिसर मे संयुक्त कार्यालय, तहसील, एसडीएम कार्यालय, एसडीएम कोर्ट, प्रशाशनिक अनुभाग, रिकार्ड रूम, जिला पूर्ति कार्यालय, चकबन्दी, पोस्ट आॅफिस, न्यायालय अभिलेख, एसएलओ कार्यालय, आर्विटेटर न्यायालय आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कार्यालयो मे विशेष साफ-सफाई का ध्यान देने को कहा। उन्होने कहा कि कार्यालयो मे इस्तेमाल होने वाली सभी सामग्रियो का सही ढंग से रख-रखाव करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, सचिव विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, एसएलओ एनएस नबियाल, नरेश दुर्गापाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।