हरिद्वार – निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर सुबह से ही हरिद्वार में भक्तों का तांता लगा रहा। देश के लगभग हर हिस्से से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस अवसर पर हरिद्वार पहुंचे और मां गंगा में डुबकी लगाई व मां गंगा की पूजा अर्चना की।
वहीं भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया।
आपको बता दे कि हिन्दू धर्म में निर्जला एकादशी व्रत का धार्मिक महत्त्व तो है ही ये व्रत मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के नज़रिए से भी बहुत महत्त्वपूर्ण है। एकादशी का व्रत भगवान विष्णु की आराधना को समर्पित होता है और निर्जला यानि यह व्रत बिना जल ग्रहण किए और उपवास रखकर किया जाता है। इसलिए यह व्रत कठिन तप और साधना के समान महत्त्व रखता है।

