हरिद्वार – हरिद्वार के व्यापारियों ने जल संस्थान पर पेयजल आपूर्ति में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उत्तरी हरिद्वार के मोती बाजार, बड़ा बाजार, हनुमान घाट, कुशा घाट, विष्णु घाट, रामघाट समेत कई क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति न होने से नाराज हरिद्वार कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष व बीजपी नेता संजय चोपड़ा की अगुवाई में पुरानी सब्जी मंडी चौक पर व्यापारियों ने जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने सरकार से हरिद्वार जल संस्थान के अधिशासी अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई की माँग भी की। वहीं प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ईमेल के माध्यम से भी शिकायत भी की। इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहा कि काफी समय से जल संस्थान की लापरवाही की वजह से उत्तरी हरिद्वार के समस्त क्षेत्रों मे बिना बताए कभी भी पेयजल आपूर्ति ठप कर दी जाती है और किसी प्रकार की कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर घंटो-घंटो क्षेत्रवासियों को पेयजल की पूर्ति से वंचित रहना पड़ता है। उन्होंने कहा के मुख्यमंत्री को संज्ञान लेकर ऐसे जल संस्थान के लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। वही उन्होंने चेतावनी दी यदि शीघ्र ही जल संस्थान के अधिकारियों ने अपने रवैया को नहीं बदला तो चरणबद्ध तरीके से जल संस्थान के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। व्यापारी नेता राजेश खुराना, संजय बंसल ने कहा कि हरिद्वार आने वाले तीर्थ यात्रियों तक को पीने का पानी तक उपलब्ध नही हो रहा है। यहाँ के निवासी भी समय पर पानी न मिलने से परेशान है। सरकार को इस और भी ध्यान देना चाहिए।वही प्रदर्शन करने वालो में  दिनेश कोठियाल, संजय कुमार, शुभम गुप्ता, कुलदीप खन्ना, राजेश अरोड़ा, श्यामलाल, सोनू सिंह, उदय निहालचंद, राधेश्याम गुप्ता, मुकेश राणा, प्रदीप अग्रवाल, रवि अरोड़ा, बबलू गर्ग, सुंदर सिंह रावत, अजय कुमार आदि व्यापारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *