देहरादून – एनएसयूआईं कार्यकर्ताओ ने उच्च शिक्षा मंत्री के घर का घेराव किया। एनएसयूआईं का आरोप है कि छात्र निधि को अन्य कामो में खर्च किया जा रहा है साथ ही अशासकीय महाविद्यालयो में अनुदान समाप्त कर रहे हैं।एनएसयूआईं ने अपनी मांगों को लेकर मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओ का आरोप है कि छात्रों के निधि को स्कूलों और अन्य कामो में खर्च कर रही है जबकि ये पैसा छात्र हितों के लिए जमा किया जाता है इतना ही नही उनका आरोप है कि अशासकीय महाविधालयो में अध्यापकों के वेतन लिए दिये जाने वाला अनुदान भी समाप्त किया जा रहा है इसलिए वह विरोध कर रहे है। एनएसयूआईं का कहना है कि अगर उनकी मांगे जल्द नही मानी जाती तो वह लंबा आंदोलन शुरू कर देंगे।