पंतनगर – किच्छा से बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला ने अपनी विधायक निधि से 14 लाख रुपए की लागत से बनी 2 सीसी मार्ग, 10 लाख रुपए की लागत से बनी मुख्य मार्ग से हॉस्टल कॉलोनी तक 200 मीटर की सीसी मार्ग व 4 लाख रुपये की लागत से निर्माण हुई प्राथमिक विद्यालय छोटी मार्केट में 70 मीटर सीसी मार्ग का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि पूरे क्षेत्र में बिना भेदभाव के लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जिसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में पिछले जनप्रतिनिधियों द्वारा उपेक्षित किए गए किच्छा के लोगों के लिए लगातार विकास योजनाओं को स्वीकृति के बाद कार्य धरातल पर लगातार कराया जा रहा है।
राजेश शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये वह लगातार जनता के बीच में हैं, उन्होंने कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण कर कार्गो हवाई अड्डा बनाने के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है, मॉडल डिग्री कॉलेज का निर्माण शुरू हो गया, बंडिया पेयजल योजना का ओवरहेड टैंक निर्माण अंतिम चरण में है, शहर के बीचो-बीच बहने वाली लेफ्ट पाहा नहर को कवर कर सड़क निर्माण की मुख्यमंत्री जी की घोषणा पर प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है, किच्छा नगला मार्ग का पुनर्निर्माण समेत अनेकों विकास के कार्य प्रदेश की भाजपा सरकार के विकास परक सोच का नतीजा है। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष शेर सिंह, शेर बहादुर सिंह, शशिकांत मिश्रा, अभिमन्यु चौबे, धर्म सिंह यादव, नरेंद्र कुमार, पिंकी डिमरी, नीतू ध्यानी, रविशंकर त्रिपाठी, सचिन शर्मा, महेंद्र कुमार बाल्मीकि, सत्येंद्र मिश्रा, लक्ष्मी डिमरी, सूरज भान मिश्रा, वीरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुरेश, अजीत, टिंकू, राम अवतार, नितिन समेत दर्जनों परिसर वासी मौजूद थे।