हरिद्वार – ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज में एक दिवसीय स्टेट लेवल यूथ वर्कशॉप ऑफ कोऑपरेशन व कोऑपरेटिव ओलंपियाड का सफल आयोजन किया गया। नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया के द्वारा व मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेशन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा स्पॉन्सर्ड वर्कशॉप, कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित करके किया गया। इसके बाद मां सरस्वती के सम्मुख सरस्वती वंदना बीएएमएस 2023 की छात्राओं अदिति, जया व शालू के द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई, मानसी, लक्षिता, दीपिका चारुल, नीति के द्वारा राष्ट्रीय गीत से सबका मन मोह लिया।
संस्था के संस्थापक मुनीष सैनी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सॉल्व व स्मृति चिन्ह प्रदान करके किया गया। इसी के साथ मनीष सैनी द्वारा जीवन में कॉरपोरेशन व कोऑपरेटिव के महत्व को समझाते हुए बताया गया कि किस प्रकार आज के आधुनिक युग में सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जनकल्याण के लिए चलाए जा रहे हैं बस आवश्यकता है तो उनकी जानकारी की इसी प्रकार के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए संस्था लगातार विभिन्न प्रकार के ज्ञानवर्धक व लोगों को रोजगार के साथ-साथ विकास की राह दिखाने वाले कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जाता रहा है। मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार के द्वारा बताया गया कि किस प्रकार एक छोटा सा कोऑपरेटिव समुदाय समय के साथ-साथ एक विस्तृत रूप धारण कर लेता है इसका एक साफ- साफ उदाहरण अमूल कोऑपरेटिव समिति है जो आज भारत ही नहीं पूरे विश्व में अपनी ख्याति बन चुकी है। अतिथि सुयेश रावत मेंबर ऑफ एनएसयूआई यूथ कमेटी द्वारा अपने वक्तव्य में बताया गया कि जीवन में कोऑपरेटिव समितियां का कितना महत्व है वह किस प्रकार समय के साथ-साथ यह एक विस्तृत रूप धारण कर लेती है वह जन कल्याण के लिए अग्रसर रहती है साथ ही साथ यह किस प्रकार समाज को एक साथ जोड़कर कार्य करने वह लाभ अर्जित करने के अवसर प्रदान करती है इन सभी बातों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया।
राजीव शर्मा एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया न्यू दिल्ली के द्वारा सरकार द्वारा वर्तमान में चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की कोऑपरेटिव योजनाओ का ज्ञान कराते हुए अपना वक्तव्य दिया जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी गहन रुचि दिखाई। इसी के साथ अनंत दुबे डिप्टी डायरेक्टर नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया न्यू दिल्ली के द्वारा एक डॉक्यूमेंट्री वीडियो के माध्यम से कोऑपरेटिव समितियां के महत्व को बताया गया। समिति के अगले सदस्य अनुराग डिप्टी डायरेक्टर और मेंबर सेक्रेटरी ऑफ एनएसयूआई यूथ कमिटी के द्वारा 2025 में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की सामुदायिक सहायता इसके उद्देश्य वह किस प्रकार हम इन सहायताओं को प्राप्त कर सकते हैं और किस प्रकार हम एक कोऑपरेटिव समिति का गठन कर सकते हैं इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रबंधक नेहा अग्रवाल द्वारा छात्रों को किस प्रकार अपने जीवन में कॉपरेटिव के महत्व को समझना चाहिए वह इस जीवन में अपनाना चाहिए के साथ विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। संस्था निदेशक डॉक्टर तृप्ति द्वारा एक सुंदर गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया व कोऑपरेटिव व कॉरपोरेशन म जीवन की अपार सफलताएं छिपी हुई है इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए कार्यक्रम समन्वय डॉक्टर विनीत कुमार आर्य व मंच का संचालन डॉक्टर देवव्रत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में राज्य स्तरीय कोऑपरेटिव ओलंपियाड का आयोजन दो स्तरों में किया गया जिसमें विभिन्न विश्वविद्यालय के सैकड़ो विद्यार्थियों ने अपने आप को पंजीकृत कराया व ओलंपियाड के प्रथम स्तर पर एक लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व साथ ही मूल्यांकन कर 11 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अगले स्तर के लिए चुना गया।
ओलंपियाड के अगले स्तर में 11 विद्यार्थियों को लॉटरी के माध्यम से प्राप्त शीर्षक पर अपने विचार अभिव्यक्त करने के लिए कहां गया। विचारों की अभिव्यक्ति के बाद निर्णायक मंडल डॉक्टर तृप्ति, राजीव शर्मा, अनुराग के द्वारा पांच श्रेष्ठ स्थान क्रमशः प्रथम प्रतिभा, द्वितीय अदिति, तृतीय शिवानी, कंसोलेशन प्राइज वैष्णवी, लक्षिता, ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर सरिता आर्या, डॉ सुशील कुमार, डॉ प्रभात, डॉ राजकुमार, डॉ नितेश शर्मा, प्रशांत, शुभम, हेमंत, आयुष, कुणाल सीमा, सपना वर्मा, ललिता पांडेय, नेहा, रूचि, अर्चना, युक्ता बिष्ट, ममता गरिया, सचिन, आदि सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर सरिता आर्या, डॉ सुशील कुमार, डॉ राजकुमार, डॉ प्रभात, कमलकांत त्यागी, सीमा, सपना वर्मा, ललिता पांडेय, मनीष, आंचल, अर्चना, आयुष, कुणाल, श्रीमति अर्चना, सचिन, आदि सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया।