हरिद्वार – मानसून के दौरान हुए भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई मनसा देवी मंदिर की पहाड़ियों के ट्रीटमेंट की कवायद शुरू हो गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर राजाजी पार्क प्रशासन और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त पहाड़ियों का निरीक्षण किया। अब जल्द ही सिंचाई विभाग द्वारा एस्टीमेट बनाकर जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। पहले चरण में हिल बायपास मार्ग, रेलवे लाइन और पहाड़ी के नीचे आबादी वाले इलाकों में रिटेनिंग वॉल और नालों पर चेकडैम बनाए जाएंगे। दूसरे चरण में उत्तराखण्ड लैंडस्लाइड मैनेजमेंट मिटिगेशन सेंटर द्वारा बनाई गई कार्ययोजना पर काम शुरू होगा।
आपको बता दे कि इस बार मानसून के दौरान भारी बारिश के चलते मनसा देवी की पहाड़ियों पर काफी भूस्खलन हुआ था। भूस्खलन से हिल बायपास मार्ग बंद पड़ा हुआ। सरकार के निर्देश पर प्रशासन द्वारा पहाड़ियों के ट्रीटमेंट का काम शुरू करने को लेकर कवायद शुरू की गई है।

