हरिद्वार – मौनी अमावस्या के मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुबह 4 बजे से ही हर की पैड़ी समेत तमाम गंगा घाटों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लग रहे हैं। सभी गंगा घाटों पर हर-हर गंगे के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है।
मौनी अमावस्या पर गंगा में स्नान करने के साथ ही अन्न, वस्त्र और तिल दान करने का विशेष महत्व बताया गया है। यहीं वजह है कि श्रद्धालु दूर-दूर से हरिद्वार पहुंचकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।

