हरिद्वार – कुम्भ मेले की तैयारियां जोरों पर है। मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिए मेला प्रशासन कोई कसर नही छोड़ रहा है। इसी संबंध में हरिद्वार मेला नियंत्रण भवन में बैठक कर मेलाधिकारी दीपक रावत ने अधिकारियों को किसी भी प्रकार की संवेदनहीनता को खत्म करने के दिशा निर्देश दिए। इस सम्बंध उन्होनें कहा कि जनसुविधाओं के दृष्टिकोण से मिलने वाली सुविधाओं को लेकर अखाड़ा प्रतिनिधियों से समन्वय कर लिया जाए। इस सम्बंध में कहा गया कि पानी, विधुत, सड़क, साफ सफाई से सम्बंधित अधिकारी अलग अलग व्यक्तिगत रूप से अखाड़ों से सम्पर्क करके उनकी समस्या को दूर करेंगे। बैठक में पेशवाई मार्ग के प्राम्भिक बिंदु और समापन स्थल पर सभी आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिये गए। पेशवाई मार्ग निरीक्षण मेला से सम्बंधित अधिकारी और पुलिस अधिकारी दोनो सँयुक्त रूप से करेंगे। पेशवाई मार्ग निरीक्षण रिपोर्ट पर अखाड़ों से सहमति ली जाए। यह भी कहा गया कि समस्त विभाग अपने नोडल अधिकारी की सूची अखाड़ों को दे जिससे सम्बंधित समस्याओ का तत्काल समाधान किया जाए।निर्देश में कहा गया कि पेशवाई मार्ग में विधुत तार, झाड़ियां, पेड़ हटा दिया जाए और पानी, टॉयलेट, विधुत का उचित प्रबन्ध किया जाए। साफ सफाई व्यस्था पर विशेष ध्यान फोकस रखने का निर्देश दिया। आगामी 12 दिसम्बर को मेलाधिकारी पेशवाई मार्ग पेयजल लीकेज ठीक किये कार्यो का स्वंय निरीक्षण करेंगे।
बैठक अखाड़ों के सुविधाओं के लिये होंने वाले निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को भी कहा गया। बैठक में एसएसपी कुम्भ मेला जन्मेजय खण्डूरी, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, अपर मेलाधिकारी राम जी शरण शर्मा, नगर आयुक्त जय भारत, उपमेलाधिकारी दयानंद तथा पानी, बिजली, सड़क, साफ सफाई से सम्बंधित अधिकारी मौजूद थे।
