हरिद्वार – हरिद्वार की शिवालिक नगर पालिका स्थित पार्क को लीज पर देने के विरोध में स्थानीय नागरिक विरोध में उतर आए है। काँग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश प्रताप राणा के नेतृत्व में सैकड़ों स्थानीय लोगो ने पार्क के बाहर धरना दिया और पार्क को लीज पर देने के लिए स्थानीय चेयरमैन और बीजपी विधायक को जिम्मेदार ठहराया। इस दौरान महेश प्रताप राणा ने कहा कि पैसों की खतिर भाजपा सरकार के चेयरमैन, विधायक और मंत्री शिवालिक नगर के पार्कों को लीज पर देकर जनता के साथ धोखा कर रहे है। ये पार्क यहाँ के बुजुर्गों के टहलने के लिए बने है लेकिन नगर पालिका बनते ही इन पार्को को लीज पर देने का काम शुरू हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी है इस पार्क को लीज से हटाकर यहाँ की जनता के लिए छोड़ दिया जाए और यदि उनकी ये माँग पूरी नही हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। वही काँग्रेस के शिवालिक नगर संयोजक अशोक उपाध्याय ने शिवालिक नगर को कुम्भ क्षेत्र में शामिल करने की माँग की। उन्होंने कहा कि जब देवप्रयाग तक के क्षेत्र को कुम्भ मेले में शामिल किया गया है तो शिवालिक नगर को क्यो नही किया जा रहा है। वही स्थानीय महिला सलिल ने कहा कि ये पार्क उनके रोजाना घूमने फिरने के लिए बनाया गया था लेकिन यहाँ पर कुछ लोग गैस का सब स्टेशन बनाने जा रहे है। ऐसा होने पर पार्क पर तो अतिक्रमण किया ही जा रहा है बल्कि गैस से उनके घर मकानों पर भी खतरा पैदा हो सकता है। वो किसी भी सूरत में इस पार्क पर गैस का सब स्टेशन नही बनने देंगे और इसका पुरजोर विरोध करेंगे। वही इस दौरान पार्क के आसपास रहने वाले कई बुजुर्ग भी शामिल हुए जो इस पार्क को लीज पर देने के सख्त खिलाफ दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *