हरिद्वार – किसान आंदोलन को आज 25 दिन पूरे होने पर किसान संगठनों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शहीद आंदोलनकारियों की शहादत पर रखे कार्यक्रम को आम आदमी पार्टी हरिद्वार इकाई ने अपने कार्यालय में मौन रखकर किसानों को समर्थन दिया। मौन विरोध के बाद आप कार्यकर्ताओं ने किसानों के प्रति सरकार के रुख की कड़ी निंदा की। आप कार्यकर्ताओं ने आपत्ति दर्ज करते हुए वर्तमान केंद्र सरकार को पूंजीपतियों की सरकार बताया। इस अवसर पर पार्टी की पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने एक प्रेस नोट जारी कर वर्तमान केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया, उन्होंने केंद्र सरकार को जनविरोधी सरकार बताया और कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ने देश के हर वर्ग को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है। देश का अन्नदाता आज 5 डिग्री तापमान में भी रातों को अपनी मांगो को लेकर सड़क पर सो रहा है। आज 25 दिन बीत गए 20 से ज्यादा किसानों ने ठंड में अपनी शहादत दे दी, लेकिन सरकार पत्र-पत्र खेल कर किसानों के सब्र का इम्तेहान ले रही है। अनिल सती ने कहा की आज अन्नदाता सड़को पर रहने को मजबूर है और सरकार के मंत्री मखमली रजाईयों में बैठकर काले कानून को किसान के हित मे बता रहे हैं। आप पार्टी किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार से तत्काल प्रभाव से काले कानून को वापिस लेने की मांग करते हुए मृतक किसानों को शहीद का दर्जा देने की मांग भी की। इस दौरान संजू नारंग, अर्जून सिंह, पवन कुमार, शिशुपाल सिंह नेगी, रघुवीर सिंह पंवार, शाह अब्बास , बॉबी कश्यप, दानिश , दिनेश कुमार, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।