राज्य में आज हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया, हरिद्वार में भी इस पर्व के अवसर पर वन महकमे ने अनोखी स्कीम चला कर कई फलदार वृक्ष रोपित किये। हरिद्वार वन प्रभाग स्थित स्मृति वन गंगा वाटिका में अब लोग अपने पूर्वजों की याद में महज कुछ खर्च पर पर्यावरण रक्षक पौधों का रोपण कर सकेंगे। इसी क्रम में आज कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक , हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर, अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह व् ललित नारायण मिश्रा ने अपने पूर्वजों के नाम पर वृक्षरोपण किया।
हरिद्वार वन प्रभाग इस स्कीम के तहत धार्मिक व आध्यात्मिक पर्यटन व कर्मकांडो को लेकर हरिद्वार पँहुचने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को वृक्षरोपण के प्रति जागरूक करेगा। अधिकारियों के अनुसार कोई भी व्यक्ति चन्द रुपये देकर अपने पूर्वजों के नाम पर जो भी वृक्ष लगाया वन महकमा उसका पालन पोषण करेगा।
मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि आने वाले समय में स्मृति वन पुरे देश और दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनाएगा उनकी सरकार यहाँ लजेर लाइट शो दिखाने की योजना बना रही है जिसके जरिए गंगा का इतिहास बताया जायेगा।