उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तरप्रदेश में 25 करोड़ हरे भरे वृक्षों को लगाए जाने की बात कही है। जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता इस अभियान को आगे बढा रहे हैं। बुलंदशहर के बनवारीपुर में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बुलंदशहर बीजेपी के पूर्व ज़िला अध्यक्ष लक्ष्मीराज सिंह ने वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक आकर्ष दीक्षित, ग्राम प्रधान पुष्पेन्द्र सिंह, लौकेन्दर सिंह दिल्ली पुलिस, पूर्व महामंत्री शिकारपुर सुरेन्द्र सिंह, मंडल महामंत्री बुलन्दशहर अंकित राणा, मंडल उपाध्यक्ष संजीव राणा, कुलदीप सिंह, ध्रुव सिंह, रवि जादौन, राकेश सिंह, रामौतार सिंह, गाँव के सभी सम्मानित जन व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र आकर्ष दीक्षित ने बताया कि वृक्ष धरा के आभूषण हैं और उन्हें लगाने के बाद उनकी देखभाल करना भी हमारा परम कर्तव्य है।
