हरिद्वार – हरिद्वार में पॉड टैक्सी योजना का काम शुरू होने से पहले ही व्यापारियों का विरोध लगातार जारी है। व्यापारियों के विरोध के चलते योजना को धरातल पर उतारना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। हरिद्वार के व्यापारियों ने पॉड टैक्सी योजना के रूट को लेकर नाराजगी व्यक्त की है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार में पॉड टैक्सी योजना का प्रस्ताव कैबिनेट में पास कर दिया है। पॉड टैक्सी योजना के लिए मेट्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड ने रूट प्लान तैयार कर लिया है। लेकिन अलग अलग व्यापारी संगठन पॉड टैक्सी योजना के रूट पर आपत्ति जता रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि बाजार से पॉड टैक्सी का रूट बनाने के बाद उनका व्यापार प्रभावित होगा, लिहाजा वो रूट को लेकर विरोध करते रहेंगे।
हरिद्वार में पॉड टैक्सी योजना पूर्व कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक का ड्रीम प्रोजेक्ट है। व्यापारियों के विरोध पर मदन कौशिक ने कहा कि पॉड टैक्सी का संचालन होने से श्रद्धालु हरिद्वार के विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि योजना की शुरुआत होने से पहले यहां के व्यापारियों के हितों का ध्यान रखा जाएगा। बातचीत और आपसी सहमति से समाधान निकालने की दिशा में प्रयास चल रहा है।

